
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमलाबाद इलाके में खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आसनसोल दक्षिण विधानसभा के मंडल नंबर तीन के वार्ड संख्या 87 स्थित आमलाबाद फुटबॉल ग्राउंड में एक दिवसीय महिला एवं पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना था। आयोजकों ने बताया कि खेल युवाओं को नशे और नकारात्मक प्रभावों से दूर रखने का सशक्त माध्यम है। वहीं दूसरी ओर, आदिवासी समाज के प्रमुख पर्व सहराय उत्सव (बंदना पर्व) के अवसर पर भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आदिवासी नृत्य दलों को पारंपरिक वाद्य यंत्र धामसा और मादल भेंट किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आदिवासी संस्कृति और परंपरा बंगाल की शान है। इसे संरक्षित करना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपनाने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। इस आयोजन में स्थानीय निवासी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और कार्यक्रम को लोगों ने काफी सराहा।
