
आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के ठीक पीछे स्थित सोमवार को एक बंद पड़े सीमेंट कारखाने में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गई। वही इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। आग लगने के कारणों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दमकल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं, घटनास्थल पर आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस भी पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
