
दुर्गापुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 24 के युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से मामड़ा बाजार क्षेत्र स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया। 24 नंबर वार्ड की युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्तदान करने वालों को एक-एक पौधा, प्रमाण पत्र तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। इस मौके पर 24 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद लवली राय ने कहा कि हम चौथी बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, साथ ही बीएलओ-2 के तहत कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
