ईस्टर्न रेलवे महिला कल्याण संगठन की पहल, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष खेल एवं सहयोग कार्यक्रम आयोजित

कोलकाता, 05 जनवरी । ईस्टर्न रेलवे महिला कल्याण संगठन सियालदह ने बोद्घायन के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष खेल एवं सहयोग कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक समावेशन और मानवीय संवेदना का प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम बी सी रॉय ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें कोलकाता के 11 विशेष विद्यालयों से आए 146 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया।

रेलवे की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करना था, जहां वे अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और खेल भावना का प्रदर्शन कर सकें। विभिन्न खेल और गतिविधियों में सभी बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर सकारात्मक ऊर्जा और उल्लास का माहौल बना रहा।

ईस्टर्न रेलवे महिला कल्याण संगठन सियालदह की अध्यक्ष निधि सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ संगठन की सचिव तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अपने संबोधन में निधि सक्सेना ने कहा कि यह पहल संगठन की बाल कल्याण और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रयास है कि एक ऐसा समावेशी समाज बने, जहां हर बच्चा, उसकी क्षमताओं की परवाह किए बिना, आगे बढ़ने और चमकने का अवसर पाए।

कार्यक्रम का समापन सौहार्द, आनंद और आपसी अपनत्व के भाव के साथ हुआ। बच्चों, शिक्षकों और आयोजकों के लिए यह आयोजन यादगार बन गया। ईस्टर्न रेलवे महिला कल्याण संगठन सियालदह और बोद्घायन ने दोहराया कि वे भविष्य में भी दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने और एक अधिक समावेशी समाज के निर्माण के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *