
कोलकाता, 29 दिसंबर 2025। श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तत्वावधान में ‘कर्मयोगी जुगल किशोर जैथलिया स्मृति व्याख्यानमाला’ का आयोजन आगामी रविवार, 4 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे रथीन्द्र मंच (जोरासांको ठाकुरबाड़ी, 5, द्वारकानाथ टैगोर लेन, कोलकाता-7) में होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखर चिंतक एवं विधायक डॉ. अशोक लाहिड़ी करेंगे। मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय मनोहर तिवारी (भोपाल) होंगे, जबकि प्रधान अतिथि वरिष्ठ आयकर सलाहकार श्री सज्जन कुमार तुलस्यान रहेंगे।

कुमारसभा के अध्यक्ष महावीर बजाज ने बताया कि इस वर्ष का व्याख्यान विषय है – “भारत: इतिहास की अनकही कहानियां”। डॉ. तिवारी का मानना है कि इतिहास की ऐसी अनकही घटनाओं से ‘स्व’ का बोध जागृत करना वर्तमान की मांग है। यह आयोजन जैथलिया जी के योगदान को स्मरण करने का माध्यम बनेगा।
