
रानीगंज। विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया में एन्युमरेशन फॉर्म जमा करने के बाद आज से पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज में भी हियरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।एसआईआर को लेकर एन्युमरेशन फॉर्म भरने के दौरान जिन लोगों का 2002 के वोटर लिस्ट में रिकॉर्ड नहीं मिला है। उन्हें जरूरी कागजादों के साथ हियरिंग के लिए बुलाया गया है। रानीगंज विधानसभा में हियरिंग के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। पहले अंडाल ब्लॉक कार्यालय, दूसरा रानीगंज गर्ल्स कॉलेज एवं तीसरा रानीगंज टीडीबी कॉलेज। तीनों केदो पर हियरिंग के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। समय पर सभी अधिकारी केंद्रों पर मौजूद रहे। इस दौरान रानीगंज के केंद्रों पर तृणमूल नेता रूपेश यादव एवं मुजम्मिल शहजादा मौजूद रहे। रुपेश यादव ने कहा कि आज लोगों ने हियरिंग के लिए लाइन लगाया है। तृणमूल शुरू से कहते आ रही है कि एसआईआर प्रक्रिया से जनता को परेशान किया जा रहा है। अभी तक यहां कोई भी घुसपैठिया नहीं मिला है। जब से केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार आई है जनता को परेशान कर रही है एवं लाइन में लगवा रही है। कभी नोटबंदी के लिए कभी आधार कार्ड के लिए तो कभी वोटर कार्ड के लिए।
