“बंगाल को किसी भी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनने देंगे” – मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा, मिथुन चक्रवर्ती के तीखे प्रहार से गूंजा अलदी मैदान

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर ममता सरकार को घेरा

आसनसोल। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल्टी विधानसभा के अलदी फुटबॉल मैदान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य वक्ता प्रख्यात अभिनेता एवं भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती रहे। उनकी उपस्थिति से सभा स्थल पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उमड़ पड़े, जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया। सभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लंबे समय से राज्य की जनता बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं से त्रस्त है। आम लोगों का भरोसा टूट चुका है और युवा वर्ग निराशा में डूबा हुआ है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा“परिवर्तन अब कोई विकल्प नहीं, बल्कि समय की अनिवार्य मांग बन चुका है। भाजपा इस बदलाव के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरी है।”औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली पर चिंता मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल और कुल्टी के गौरवशाली औद्योगिक अतीत को याद करते हुए कहा कि कभी यह इलाका उद्योग और रोजगार का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, लेकिन आज उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं। नतीजतन, यहां के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की मौजूदा सरकार उद्योग और रोजगार सृजन में पूरी तरह विफल रही है। भाजपा इस स्थिति को बदलने के लिए ठोस नीति और स्पष्ट दृष्टि के साथ आगे बढ़ रही है.कानून-व्यवस्था पर हमला, निडर बंगाल का आह्वान सभा के दौरान उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज आम नागरिक अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने से डर रहा है। मिथुन ने एक निडर, सशक्त और सुरक्षित बंगाल के निर्माण का आह्वान करते हुए कहा कि एकता, संगठन और अनुशासन के बिना वास्तविक परिवर्तन संभव नहीं है। “बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे” अपने भावुक और आक्रामक भाषण में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा “किसी भी कीमत पर बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा। इसके लिए शरीर में मौजूद खून की आखिरी बूंद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।”उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि ये घटनाएं दिल को झकझोर देने वाली हैं। उन्होंने कश्मीर से पंडितों के पलायन की याद दिलाते हुए कहा कि आज बंगाल में भी हिन्दुओं को वैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

सनातनियों से एकजुट होने की अपील

मिथुन चक्रवर्ती ने सभी हिन्दुओं और सनातनियों से मतभेद भुलाकर भाजपा को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने अन्य दलों से जुड़े हिन्दू नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी समय रहते चेतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार ही घुसपैठ पर लगाम लगाकर “सोनार बांग्ला” का निर्माण कर सकती है, क्योंकि सनातनियों की रक्षा केवल भाजपा ही कर सकती है। वोट की अपील और भ्रष्टाचार पर वार सभा में मौजूद विशाल जनसमूह से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी वोट इधर-उधर न जाए। उन्होंने कहा“लक्खी भंडार का पैसा भले ही ले लें, लेकिन वोट भाजपा को ही दें। यह पैसा भी जनता का ही है। भ्रष्टाचारियों द्वारा बनाए गए ‘शीशमहल’ को तोड़ने के लिए गरीबों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।” इस दौरान कुल्टी विधायक अजय पोद्दार,आसनसोल (दक्षिण) की विधायक अग्निमित्रा पाल,जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्या, कृष्णा प्रसाद, सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा की स्थानीय इकाई की ओर से मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित भी किया गया।

राजनीतिक संकेत

सभा के समापन के बाद अलदी फुटबॉल मैदान में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया जोश देखने को मिला। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कुल्टी की यह परिवर्तन संकल्प सभा क्षेत्र में भाजपा के संदेश को और अधिक मजबूत करती है और आने वाले समय में स्थानीय राजनीतिक समीकरणों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *