दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने संतरागाछी यार्ड के एलसी गेट संख्या-छह का किया निरीक्षण

खड़गपुर/संतरागाछी, 24 दिसंबर । दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को संतरागाछी यार्ड स्थित लेवल क्रॉसिंग (एलसी) गेट संख्या-छह का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडे सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने एलसी गेट पर सुरक्षा इंतजामों, परिचालन व्यवस्था, दृश्यता, इंटरलॉकिंग सिस्टम तथा साइनज आदि की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने रेल और सड़क दोनों उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया।
जीएम ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत कर बढ़ते यातायात को देखते हुए सतर्कता और सक्रियता बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जहां-जहां सुधार की आवश्यकता पाई गई, वहां शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।


इस अवसर पर डीआरएम खड़गपुर ने मंडल के अंतर्गत लेवल क्रॉसिंग गेटों पर सुरक्षा को लेकर की जा रही पहल और मौजूदा व्यवस्थाओं की जानकारी महाप्रबंधक को दी।

रेलवे प्रशासन ने दोहराया कि नियमित निरीक्षण और सतत निगरानी के माध्यम से यात्रियों एवं आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना दक्षिण पूर्व रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *