आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर में वार्षिक खेल दिवस बना शौर्य और खेल भावना की नई मिसाल

बैरकपुर, 24 दिसंबर । आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर का सत्र 2025-26 का वार्षिक खेल दिवस मंगलवार को ध्यानचंद स्टेडियम, आरसीटीसी ग्राउंड में पूरे शौर्य, अनुशासन और उत्साह के साथ आयोजित हुआ। “समावेशी भारत – वी आर द चैंप्स” विषय पर आधारित इस भव्य आयोजन ने यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एकता, साहस और सामूहिक शक्ति का प्रतीक हैं।

कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं की उत्साहजनक भागीदारी से मैदान रंगों, नारों और तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हेप्टाथलीट, एशियाई खेलों की दो बार की रजत पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सोमा विस्वास रहीं। उनके साथ ब्रिगेडियर आशीष हुड्डा, सेना मेडल, कमांडर 122 इन्फैंट्री ब्रिगेड, विद्यालय के अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया।

भव्य उद्घाटन समारोह के साथ खेल दिवस का शुभारंभ हुआ। मशाल प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण और उद्घाटन संबोधन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा कबूतरों और गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया, जिसने समावेश और शांति का सशक्त संदेश दिया। दर्शकों के लिए विशाल अस्थायी दीर्घा की व्यवस्था की गई थी, जहां अभिभावकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया।

कक्षा सात और आठ की समन्वयक स्वागता भौमिक जी ने विद्यालय की उपलब्धियों और विद्यार्थियों की क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए परिश्रम, निष्पक्ष खेल और नेतृत्व के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। इसके बाद अनुशासित मार्च पास्ट और उप-सीनियर हेड बॉय द्वारा दिलाई गई शपथ ने पूरे वातावरण में जोश भर दिया। विद्यालय की एनसीसी टुकड़ी ने भी अपने सधे हुए प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। 50 मीटर, 75 मीटर, 80 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के साथ रिले रेस में रोमांच चरम पर रहा। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद खेल भावना हर क्षण झलकती रही। छोटे बच्चों के लिए बैलेंस रेस, बाधा दौड़, बिस्किट रेस, चम्मच और कंचा दौड़ तथा सम रेस आकर्षण का केंद्र रहीं। स्वागत गीत और गेम्स बीट फ्यूजन जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में अतिरिक्त ऊर्जा भर दी।

200 मीटर दौड़ में नया विद्यालय रिकॉर्ड बना, जिसने खेल दिवस को ऐतिहासिक बना दिया। रिले रेस में मानेकशॉ सदन ने शानदार टीमवर्क का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। योग और कराटे से सजी सौंदर्यात्मक नृत्य प्रस्तुति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

 

समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अनुशासन और आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की।

चारों सदनों के प्रदर्शन में जूनियर वर्ग में मानेकशॉ सदन को सर्वश्रेष्ठ सह-पाठ्यक्रम गतिविधि सदन का खिताब मिला, जबकि रॉयचौधरी सदन ने ओवरऑल हाउस ट्रॉफी जीती। उप-सीनियर वर्ग में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में रॉयचौधरी सदन अव्वल रहा और समग्र अंकों के आधार पर मानेकशॉ सदन ने ओवरऑल विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

कक्षा छह की समन्वयक रेमी दास जी ने धन्यवाद ज्ञापन में सभी अतिथियों, अभिभावकों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सामुदायिक एकता और सक्रिय जीवनशैली के महत्व को और मजबूत करता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *