आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने सियालदह स्टेशन का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था हुई और कड़ी

कोलकाता, 21 नवंबर 2025 ! दिल्ली में हाल के आतंकी हमलों के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा सतर्कता के मद्देनज़र पूर्वी रेलवे के आइजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमियानंदन सिन्हा ने 20 नवंबर को सियालदह रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया।देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक सियालदह में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सुरक्षा व्यवस्थाओं को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है।

निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने सीसीटीवी तथा फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) आधारित निगरानी व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने यात्री परिसरों में बैगेज स्कैनर की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने और यात्रियों की आवागमन प्रक्रिया को चरणबद्ध रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नज़र रखी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों के सामान की स्कैनिंग इस तरह की जाए कि उसकी सामग्री अन्य यात्रियों को स्पष्ट रूप से दिखाई न दे।

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सियालदह स्टेशन पर दो अतिरिक्त आरपीएसएफ कंपनियों की तैनाती की गई है। स्टेशन परिसर एवं उसके परिपथ क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सीसीटीवी निगरानी अधिक प्रभावी हो सके।इसके साथ ही आरपीएफ की डॉग स्क्वाड टीम को स्टेशन अथवा रेलगाड़ियों में किसी भी संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए सतर्क स्थिति में रखा गया है। निरीक्षण के दौरान सियालदह मंडल के वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारी भी उपस्थित थे।

रेल प्रशासन ने यात्रियों एवं आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *