बराकर(संवाददाता): सामाजिक संस्था उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को आसनसोल नगर निगम के नवानियुक्त एमआईसी इंद्रानी मिश्रा से मुलाक़ात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेट किया उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के सद्स्य शेखर राजनीवाल ने इंद्रानी मिश्रा को संस्था के द्वारा विशेष कर रक्तदान मिसन कार्यों के बारे में अवगत कराया साथ ही संस्था के द्वारा किए गए अनेक समाजिक कार्यों के बारे में जानकारियों दी।उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन संस्था को एमआईसी इंद्रानी मिश्रा ने संस्था के सभी सदस्यों के साथ बराकर वासियो को दिल से धन्यवाद दिया और कहाँ की बराकर हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है। संस्था के सदस्य शेखर राजनीवाल ने एमआईसी इंद्रानी मिश्रा को बराकर शहर के अनेक समस्यो से अवगत कराया। राजनीवाल ने मुख्य रूप से बराकर की अवयवस्थित पार्किंग समस्या पर चर्चा की गई। इंद्रानी मिश्रा ने संस्था से ट्रैफिक जाम से निजाद के लिए सुझाव मांगा और जल्द ही बराकर आकर स्थिति को समझ कर बराकर वासियो को जाम से निजाद दिलाने के लिए जो भी उचित कदम होगा उठाया जाएगा। मौके पर संस्था के वसीम खान,अंकित भुकानिया, अंकित अग्रवाल, राजा एहमद सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित थे।