आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल के युवा व्यवसाई सौरव मिहारिया की आसनसोल क्लब के स्विमिंग पूल में स्विमिंग के दौरान रविवार को मौत हो गई। मृतक आसनसोल के प्रतिष्ठित मिहारिया परिवार के सदस्य थे । क्लब प्रबंधन द्वारा उनके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद से आसनसोल बाजार समेत कई व्यवसायियों में शोक का माहौल है।आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल ने कहा कि सौरव मिहारिया स्विमिंग पूल में तैरने के लिए उतरे थे उसी दौरान उनकी मौत हो गई चिकित्सक द्वारा आशंका जताई जा रही है कि हार्टअटैक से उनकी मौत हुई है इस घटना पर हम सभी काफी मर्म आहत हैं बहुत ही दुखद घटना है घटना की सूचना पाकर ही क्लब के तमाम सदस्य भगत सिंह मोड़ स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे जहां सौरव को ले जाया गया था।