कोलकात । कांग्रेस सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी ने सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन से पैसे लेने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला है। शनिवार प्रेस कॉफ्रेंस कर उन्होंने दावा किया, “शुभेंदु ही बता सकेंगे कि उनके साथ और किसने पैसे लिए।”
शुक्रवार को सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन ने दावा किया कि शुभेंदु अधिकारी ने उनसे एक से अधिक बार पैसे लिए थे।
अधीर चौधरी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि शुभेंदु तब तृणमूल में थे और सत्ताधारी दल के कई लोगों ने सारदा से पैसे लिए थे। उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी बात यह है कि दीदी (ममता बनर्जी) से कलिम्पोंग में हुई मुलाकात के बारे में सुदीप्त सेन ने बात क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि सुदीप्त की जमानत का वक्त आ गया है इसलिए सोच समझकर बोल रहा है कि किसे बचाना है और किसे फंसाना है।
अधीर ने यह भी मांग की कि शुभेंदु यह बताए कि उसने अकेले पैसे खाए हैं या नहीं।