
आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामपुर विश्वकर्मा नगर इलाके में खुशी का माहौल है। इलाके के फेरीवाले दुर्गेश प्रसाद के बड़े बेटे आदर्श प्रसाद ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। दुर्गेश प्रसाद और उनकी पत्नी माया देवी ने बताया कि उन्होंने बहुत कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों की परवरिश की। घर की छत पर बांस का सहारा, बरसात में टपकता पानी—इन सब मुश्किलों के बीच भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। रोज़ सुबह एक बड़ा बैग लेकर झारखंड के धनबाद ज़िले सहित कई जगहों पर फेरी लगाने के लिए निकल जाते थे। अंततः उनकी मेहनत रंग लाई। 3 नवंबर को जब बड़े बेटे आदर्श प्रसाद के CA परीक्षा में सफल होने की खबर मिली, तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। दुर्गेश प्रसाद के दो और बच्चे हैं — एक बेटा और एक बेटी — जो वर्तमान में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
