
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कोयला चोर और ईसीएल प्रशासन के बीच “तू डाल डाल, मैं पात पात” वाला खेल लगातार जारी है। एक ओर जहां ईसीएल प्रशासन अवैध कोयला खदानों को बंद कराने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर कोयला चोर चोरी के नए-नए तरीके निकाल लेते हैं। शुक्रवार को ईसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया प्रबंधन ने जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फांड़ी अंतर्गत तपसी इलाके के पास 6 अवैध कुंआनुमा कोयला खदानों की डोजरिंग की। इस अभियान में ईसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया सुरक्षा प्रभारी रंजीत प्रधान, सैफ्टी ऑफिसर ऐश्वर्या दास, गौतम कुमार, ईसीएल नॉर्थ सियारसोल के सुरक्षा प्रभारी गणेश स्वर्णकार, सीआईएसएफ, ईसीएल हेडक्वार्टर की टास्क फोर्स, और केंदा पुलिस टीम मौजूद रही। सैफ्टी ऑफिसर ऐश्वर्या दास ने बताया कि तापसी फुटबॉल ग्राउंड के पास अवैध कुंआनुमा कोयला खदानों से कोयला चोरी की जा रही थी। पहले भी यहां डोजरिंग की गई थी, लेकिन कोयला चोरों ने कुछ ही दिनों बाद फिर से खदानें खोल ली थीं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध कोयला चोरी नहीं होने दी जाएगी, और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
