
चित्तरंजन, 29.10 .2025 :श्री अनिल कुमार गुप्ता,भारतीय रेल के बेला स्थित रेल पहिया कारखाना (RWP) के प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने आज 29 अक्टूबर 2025 को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के नए महाप्रबंधक के रूप में अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया।
श्री अनिल कुमार गुप्ता, भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (IRSME) 1988 बैच के अधिकारी हैं।
अपने शानदार करियर के दौरान, इन्होंने भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया तथा सेवा प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री अनिल कुमार गुप्ता इससे पूर्व, उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (SDGM) के पद पर भी अपनी सेवा प्रदान कर चुके है।
बुधवार को नए महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम महाप्रबंधक प्रशासनिक भवन कार्यालय पहुंचकर देश बंधु चित्तरंजन दास के मूर्ति पर सम्मानपूर्वक पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर विभागों के प्रधान मुख्य अध्यक्ष,विभागाध्यक्ष और कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर चिरेका के विकास और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
उम्मीद है कि चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) परिवार की पूरी टीम इनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में नवाचार के साथ अद्वितीय प्रगति स्थापित करेगी।
