
कोलकाता । खरकिया परिवार का दीपावली प्रीति सम्मेलन दादी जाबदे के जयकारों के साथ हरियाणा भवन में सम्पन्न हुआ । अध्यक्ष रमेश खरकिया, सचिव सांवरलाल खरकिया ने सपरिवार उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । सदस्यों ने परस्पर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी । लक्की ड्रॉ में विजेताओं को उपहार प्रदान किये गये । भजनों की अमृत वर्षा से सभी भाव – विभोर हो गये । मांगीराम खरकिया, मनोज गुप्ता, डॉक्टर ए के सिंह, सुशील खरकिया, ऋषि हाडा, किशन हाडा, राजेन्द्र खरकिया, दीपक गुप्ता एवम् खरकिया बन्धु सक्रिय रहे ।
