
जामुड़िया:जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर स्थित एक निजी कारखाने में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ।कारखाना में कार्य के दौरान हुए इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई।मृतक की पहचान केशव बाउरी के रूप में हुई है, जो जामुड़िया के चुरुलिया इलाके का निवासी बताया जा रहा हैं।घटना के बाद सहकर्मी श्रमिकों ने कारखाने में सुरक्षा की गंभीर कमी का आरोप लगाया है।उनका कहना है कि यदि उचित सुरक्षा उपकरण और सावधानियाँ अपनाई जातीं, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के सहकर्मी और स्थानीय श्रमिक संगठन के सदस्य कारखाने के मुख्य द्वार पर जुट गए और उचित मुआवजे व मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे।घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।घटना के विषय में कारखाना के श्रमिक एमडी अफजल ने बताया कि कारखाना में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती जाती है।वही श्रमिकों को दबाव देकर काम कराया जाता है।उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रबंध में लापरवाही का नतीजा है कि कारखाना में दुर्घटना घटित हुई जिसमें श्रमिक की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि कारखाना प्रबंधन से मांग है कि मृत श्रमिक के परिजन को मुआवजा के तौर पर 15 लाख रुपया,आश्रित को नौकरी सहित विविध मांगों को पूरा करना होगा।वही श्रमिक मिथुन बाध्यकर ने कहा कि कारखाना में एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है जिसकी तत्काल व्यवस्था किया जाना चाहिए।एम्बुलेंस नहीं होने से कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने पर घायल श्रमिक को अस्पताल ले जाने का कोई वाहन नहीं है।उन्होंने कहा कि मृत श्रमिक के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए।
