
जामुड़िया:छठ पूजा के दौरान मंगलवार सुबह जामुड़िया थाना क्षेत्र के सात नंबर वार्ड स्थित दामोदरपुर के निमगोड़िया तालाब में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ।पूजा के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान पांडे दास(48) के रूप में की गई है,जो जामुड़िया बाईपास स्थित हुसैन नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और करीब सुबह 10:30 बजे डूबे हुए व्यक्ति के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना के विषय में मृत व्यक्ति के पुत्र अभिजीत दास ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे छठ घाट पर जब वे लोग पटाखा फोड़ रहे थे तभी तालाब में उनके पिता स्नान करने के लिए उतर गए।उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने उन्हें तालाब में उतरने से मना किया लेकिन किसी की बात ना सुनते हुए तालाब में उतर गए।वही कुछ दूर जाने के बाद वापस आने के क्रम में पानी के अंदर डूब गए।घटनास्थल पर पहुंचे आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान घटित दुर्घटना काफी दुखद घटना है।उन्होंने कहा कि जिस समय दुर्घटना घटित हुई उस वक्त अंधेरा था जिसके कारण बचाव कार्य में कुछ वक्त लगा।
