
कोलकाता, 29 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यवासियों को जगद्धात्री पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ममता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी को जगद्धात्री पूजा की आंतरिक शुभेच्छा।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में राज्य में शांति, सौहार्द और समरसता बनाए रखने की अपील की तथा कहा कि यह त्योहार बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और आस्था का प्रतीक है। इसके अलावा, उन्हाेंने इस पर्व के माध्यम से एकता और सामुदायिक सद्भाव का संदेश दिया है, जो बंगाल की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाई देता है।
जगद्धात्री पूजा को बंगाल में “मां जगद्धात्री” के पूजन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें जगत की धारक यानी संसार की रक्षक माना जाता है। यह पूजा कार्तिक मास के शुक्ल नवमी तिथि को होती है और इसे विशेष रूप से हुगली जिले के चंदननगर, रिषड़ा और नदिया के कृष्णनगर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
दुर्गा पूजा और काली पूजा के बाद यह बंगाल का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक माना जाता है। इस अवसर पर राज्यभर में भव्य पंडाल सजाए जाते हैं। चंदननगर की विद्युत सजावट देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां देवी जगद्धात्री की प्रतिमा को सिंहवाहिनी रूप में स्थापित किया जाता है, जिनके हाथों में शंख, चक्र, धनुष और बाण होते हैं जो शक्ति, धर्म और संरक्षण के प्रतीक माने जाते हैं। पूरे राज्य में भक्तजन श्रद्धा के साथ पूजा, भजन-कीर्तन और सामाजिक आयोजनों में भाग लेते हैं।
