अंडाल (संवाददाता): केंदा एरिया कांट्रैक्टर एसोसिएशन की ओर से एएमसी पोलिसी के खिलाफ केंदा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर घंटो प्रदर्शन किया, महाप्रबंधक जेएन विशवाल के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के संदीप बनर्जी, अनुप गोस्वामी और संदीप सरकार ने बताया की इसीएल में नया पोलीसी लागू करने जा रही है, जो भी टेंडर होगा चाहे केपीटल हो या रेभयनू सभी का टेंडर इसीएल से किया जायेगा,अगर ऐसा हुआ तो एरिया में जितना भी छोटा और बडा ठेकेदार है सभी के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो जायेगा, इस पोलिसी का विरोध केंदा एरिया कांट्रैक्टर एसोसिएशन करती है।आज हम लोग महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त किया है।अगर यह पोलिसी लागू करने का प्रयास हुआ तो एसोसिएशन बडी आंदोलन करने पर बाध्य होगा। इस आंदोलन को सफल बनाने में निमाय बर्नवाल, राना सहीत अन्य ठेकेदार मौजूद रहे।