= नगर पालिका 300 से अधिक लाभार्थियों पर कार्रवाई करेगी
= दो साल बीत जाने पर भी कोई काम शुरू नहीं
= लगभग तीन करोड़ की सरकारी राशि बिना कारण रुकी हुई है
पुरुलिया: पुरुलिया ज़िले के रघुनाथपुर नगर पालिका क्षेत्र में “सबके लिए आवास” परियोजना में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। इस परियोजना के तहत 300 से ज़्यादा लाभार्थियों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद तो मिल गई, लेकिन लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने घरों पर कोई काम शुरू नहीं किया है।
रघुनाथपुर नगर पालिका का आरोप है कि लगभग तीन करोड़ रुपये की सरकारी राशि बिना किसी कारण के रुकी हुई है। ऐसे में नगर पालिका ने उन लाभार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है जिन्होंने परियोजना का पैसा मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं किया है। रघुनाथपुर नगरपालिका अध्यक्ष तारणी बाउरी ने बताया कि रघुनाथपुर नगरपालिका के 13 वार्डों में 300 से अधिक लाभुक हैं।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष तारणी बाउरी ने कहा, “मैंने स्वयं उन सभी लोगों के घर जाकर सर्वेक्षण किया जो अनुदान राशि लेकर बैठे हैं। उनसे बार-बार घर बनाने का अनुरोध किया। लेकिन लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी, कई लोगों ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है।”
“इसी कारण अब नगर पालिका क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से उपभोक्ताओं को पुनः सूचित किया जा रहा है कि अगले सात दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ होना चाहिए। यदि निर्धारित समयावधि में कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो उनके विरुद्ध प्रशासनिक नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
रघुनाथपुर नगर पालिका के इस निर्णय के बाद अब यह देखना बाकी है कि कितने लाभार्थी जागरूक होकर इस परियोजना पर काम करना शुरू करते हैं और “सभी के लिए आवास” परियोजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर पाते हैं।