कोलकाता । श्री रामकृष्ण जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से हरियाणा भवन, गिरीश पार्क के समक्ष दुर्गोत्सव में शर्बत सेवा एवं बच्चों को बिस्कुट, टॉफियां वितरण के 4 दिवसीय सेवा शिविर में हजारों दर्शनार्थियों ने लाभ लिया । संस्था के सचिव द्वारिका प्रसाद अग्रवाला ने बताया संस्था गत 25 वर्षो से सेवा शिविर का आयोजन कर रही है । समाज के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हरियाणा भवन में भजन संध्या एवं कृष्णलीला का अवलोकन हुआ । ट्रस्ट के चेयरमैन बाबूलाल धनानिया, ओमप्रकाश बेरीवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला ने संस्था की गतिविधियों एवम् सेवा कार्य की जानकारी दी । ट्रस्टी गोविन्द राम ढानेवाल, दीनदयाल धनानिया, अनिल चिड़िमार, शंकरलाल कारीवाल, समाजसेवी गोवर्धन निगानिया, जगदीश प्रसाद गोयल, अशोक गुप्ता, उमेश धनानिया, गोविन्द खरकिया, नवीन कानोड़िया, विजय खोरड़िया, विक्की (कमलेश) हेतमपुरिया, देवी प्रसन्न गोयल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । भजन संध्या एवम् श्रीकृष्ण लीला का संचालन मधु मिश्रा ने किया ।