रानीगंज/ मुख्यमंत्री द्वारा मरीजो के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड एवं विभिन्न कंपनी के कैशलेश की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ-साथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के साथ भी हॉस्पिटल अनुमोदित है । रानीगंज के बांसड़ा स्क्वायर स्थित सुभदर्शनी अस्पताल में विभिन्न विभागों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर विभाग के चिकित्सक अपने टीम के साथ मरीज के बेहतर स्वास्थ्य की जांच निरंतर कर रहे हैं।अस्पताल के चैयरमेन एस एस पारी ने बतलाया कि अस्पताल में एम आर आई अत्याधुनिक मशीन 1.5 की इंस्टॉल की गई है। सिटी मशीन 128 स्लाइस की है। ट्रॉमा सेंटर, कैटेलैब, डायलिसिस सेंटर, क्रिटिकल केयर आदि का निर्माण किया गयाहै। पश्चिम बर्दवान में एकमात्र प्लाज्मा सेंटर इस अस्पताल में है अस्पताल में भर्ती मरीज को बेहतर से बेहतर गुणवता का पौष्टिक भोजन दिया जाता है। इसके अलावा प्रत्येक विभाग के अनुभवी चिकित्सक यहां उपलब्ध है न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी,नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक एंड रिकॅाकंसट्रिक्टिव सर्जरी, नेफ्रोलॉजी एवं अन्य का यूनिट भी बनाए गए हैं। एन आई सी यू विभाग का भी निर्माण किया गया है।