कुल्टी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्गा पूजा एवं महावीर अखाड़ा को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि दुर्गा पूजा एवं महावीर अखाड़ा के दौरान पूजा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो लोग आनंद पूर्वक पूजा का आनंद ले सके और सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कम करें । जिसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है । इसी क्रम में बुधवार को एल सी मोड़ के निकट स्थित एक निजी मैरेज हाल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सभी पूजा एवं अखाड़ा कमिटीयो को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । एसीपी कुल्टी शेख जावेद हुसैन , कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता ,बराकर फाड़ी इंचार्ज सुकांतो दास, सांकतोडिया फाड़ी इंचार्ज शेख रियाजुद्दीन, नियामतपुर फाड़ी इंचार्ज अखिल मुखर्जी, चौरंगीफाड़ी इंचार्ज कार्तिक भोंय, तथा पार्षद मौजूद थे । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसीपी वेस्ट शेख जावेद हुसैन ने कहा कि कुल्टी थाना की ओर से इस जॉन के सभी पूजा कमिटीयो के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक की गई है । उन्होंने पूजा के दौरान विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सभी पूजा कमेटी को सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित पुलिस प्रशासन की तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं । उन सभी के बारे में जानकारी प्रदान की ।