जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत जामुड़िया थाना की ओर से सभी दुर्गापूजा ओर अखाड़ा कमेटियों के साथ जामुड़िया के नंदी रोड स्थित नजरुल शतवार्षिकी भवन में आज एक प्रशासनिक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में इलाके के सभी दुर्गा पूजा और अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए उन्होंने अपनी अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया। इस मौके पर
डीसीपी सेंट्रल ध्रुवो दास,एसीपी सेन्ट्रल दो बिमान कुमार मिर्धा,सीआई सुशांतो चटर्जी,एडीसी ट्रफिक प्रदीप कुमार मंडल,जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर,श्रीपुर पुलिस फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी,केंदा पुलिस फाड़ी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण दे, चुरूलिया पुलिस फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, जामुड़िया ट्रफिक ओसी सुबीर सेन,एस बैनर्जी, एएसआई बिपीन पाल,जामुड़िया विडिओ अरुणालौक घोष,मेयर परिषद सदस्य सुब्रतो अधिकारी, जामुड़िया बोरो एक चैयमैन शेख शानदार, जामुड़िया पंचायत समिति के अध्यक्ष इन्द्रा बाध्यकर, लतीफा काजी, पवन अग्रवाल सहित प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभा के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा और अखाड़ा कमेटियों के साथ एक प्रशासनिक बैठक की गई और पूजा कमेटी के सदस्यों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। इसलिए यह समझ जा सकता है कि सभी पूजा कमेटी के सभी सदस्यों को सरकारी दिशा निर्देशों का ज्ञान होगा उन्होंने कहा की पूजा कमेटी को रात में पंडाल की सुरक्षा के लिए लोगों का इंतजाम करना होगा अगर कोई पूजा कमेटी ऐसा नहीं करती तो मान लिया जाएगा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इंतजाम किया जाएगा लेकिन पूजा कमेटी के सदस्यों को भी इसमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी वहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं पर कोई अप्रिय घटना घटती भी है तो उसे ज्यादा तूल देने की आवश्यकता नहीं है दूसरे तरफ इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी बातें रखी और कहा कि जामुड़िया में सभी पूजा कमेटी की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया जाता है उनको पूरा भरोसा है कि इस साल भी वैसा ही होगा उन्होंने सभी पूजा कमेटी के सदस्यों से सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा के आयोजन की बात कही और कहा कि दुर्गा पूजा के सुचारू आयोजन में वह प्रशासन का सहयोग करें।