कोलकाता।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पार्षद संतोष पाठक के निर्देश पर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के सभापति भोला यादव के नेतृत्व मे तारासुंदरी पार्क के पास से जुलूस निकाली गई जो विभिन्न रास्तों से होते हुए पोस्ता थाना का घेराव किया ।भोला यादव ने कहा कि बड़ाबाजार के वार्ड 22 के नलिनीसेठ रोड पर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को 7 सितम्बर 2025 की रात असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया था।
आज इस निंदनीय कृत्य के विरोध में स्थानीय पोस्ता थाना का घेराव कर थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया एवं दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी सज़ा की मांग की। इस मौके पर रबिंद्र तिवारी, कालीनाथ सिंह,नागेश सिंह,उत्तम सोनकर,सुभाष सिंह,शिवजी पांडे,विक्रम सिंह,सुनील चौबे,शिवराज बाल्मीकि,राजनरायन मिश्रा,अशोक दुबे,पंकज सोनकर,विकाश यादव,मो:सरफराज,रोहित पाठक, ज्वालाप्रताप सिंह,शम्मी तिवारी,वीरेंद्र खरवार,मो:हुसैन, अकीब जहूर,प्रकाश सोनकर,अंजनी दुबे,कुणाल चतुर्वेदी,संजीव जैन व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।