कोलकाता : आज पश्चिम बंगाल में पुलिस डे के अवसर पर तृणमूल युवा कांग्रेस ने महत्वपूर्ण थाना एवं ट्रैफिक गार्ड में पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी, उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्ता और उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति शांति रंजन कुंडू के विशेष निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बड़ाबाजार थाना, पोस्ता थाना, हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड तथा जोड़ा बागान ट्रैफिक गार्ड में जाकर पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र (शाल), फूल गुलदस्ता और मिठाई देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानियाँ समेत अनिल मिश्रा, लालू मिश्रा, दीपक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशफाक खान, ओमप्रकाश शर्मा सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में सभी पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाया और उनके प्रति आभार ज्ञापित करने का संदेश दिया। वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस की टीम ने पुलिस के निष्ठा और सेवा भावना को सराहा, और समाज में उनके अहम योगदान की सराहना की।