सकतोड़िया : पुलिस दिवस के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के कुल्टी थाना अंतर्गत सकतोड़िया फाड़ी प्रांगण मे 50 क्लब को फूटबाल का वितरण किया गया, फाड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन की पहल पर आयोजित इस फूटबाल वितरण कार्यक्रम मे तृणमूल कांग्रेस के राज्य सदस्य सह अड्डा के उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी, वरिष्ठ तृणमूल नेता डॉ सुबल चक्रवर्ती, तृणमूल अल्पसंख्यक नेता अमजद अंसारी, दुलाल चक्रवर्ती , अपराजित दा, मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस मौके पर सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी शेख रियाजुदिन ने सभी अथितियों को मंच पर सम्मानित किया, इस मौके पर फाड़ी प्रभारी ने कहा की हर वर्ष एक सितम्बर को पुलिस दिवस के रूप मे मनाते हैँ, जहा पुलिस फाड़ी और थाना मे कई प्रकार के सेवा मुल्क कार्य किया जाता रहा हैँ, जहा आज इस मौके पर फाड़ी क्षेत्र के तक़रीबन पचास क्लब को फुटबॉल का वितरण किया गया, जहा क्लब के सभी युवा सदस्य शामिल थे, इस अवसर पर केक काटकर सभी ने पुलिस दिवस की शुभकामनायें दी,