आसनसोल । आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट व्यवसायी सह समाजसेवी हरि नारायण अग्रवाल का निधन गुरुवार की सुबह को हो गया। उनके निधन की सूचना से आसनसोल शिल्पांचल में शोक की लहर दौड़ गयी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को हृदय गति रुक जाने से उनकी निधन हो गई। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे। वह विभिन्न व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े थे कुछ दिन पहले ही वह परिवार के साथ राजस्थान से लौटे थे। उनके निधन पर आर्य समाज के प्रधान जगदीश केडिया, उद्योगपति नथमल शर्मा, बिजय शर्मा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, अध्यक्ष ओम बगड़िया, व्यवसायी सह समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, शंकर शर्मा, मुकेश तोदी, फॉसबेक्की के सुभाष अग्रवाल,आरपी खेतान, एसबीएफसीआई के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के गौरीशंकर अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, जामुड़िया के समाजसेवी व व्यवसायी अजय खेतान, मर्चेंट चैंबर के निखिलेश उपाध्याय, रविपाल असी, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया सहित शिल्पांचल के सैकड़ों लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।