श्री वर्धमान जैन संघ में भक्तिमय वातावरण में पर्युषण, क्षमापना पर्व मनाया

कोलकाता । श्री वर्द्धमान जैन संघ में पर्युषण पर्व की साधना – आराधना में पधारे पंडितवर्य विधिकारक प्रिमल भाई शाह, भावेश भाई जैन के सानिध्य में भक्तिमय वातावरण में तपागच्छीय संवत्सरी प्रतिक्रमण, पार्श्वचंद्रगच्छीय संवत्सरी प्रतिक्रमण भक्ति भावना से सम्पन्न हुआ । बारसा सूत्र वांचन, चित्र दर्शन, चैत्य परिपाटी एवम् धार्मिक कार्यक्रमों में श्रावक – श्राविका भाव विभोर हो गये । मनसा-वाचा-कर्मणा…..जाने-अनजाने हुई भूलों के लिए संवत्सरी महापर्व पर अन्तर्मन की साक्षी में श्रावक – श्राविकाओं ने परस्पर विनम्रतापूर्वक क्षमा-याचना की । सभी श्रावक – श्राविकाओं ने परस्पर क्षमा वाणी से आत्म शुद्धि कर नैतिक कर्तव्य का पालन किया । प्रिमल भाई शाह ने कहा पर्युषण पर्व की साधना – आराधना में लक्ष्य शारीरिक, मानसिक रूप से आत्म- संयम, अहिंसा का पालन और व्रत, उपवास के माध्यम से परमात्मा की कृपा प्राप्त करना है । कमलसिंह रामपुरिया, एस मिलापचंद, विजय चन्द बैद, मुल्तानचंद सुराणा, दिलीप दुगड़, रतनचंद बांगानी, विनीत रामपुरिया, महेन्द्र सुराणा, नरेन्द्र बांठिया, शांतिलाल रामपुरिया, माणकचन्द सेठिया, अशोक बांठिया एवम् श्रावक – श्राविका उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?