बाँसतल्ला का महाराजा की पाठशाला विशेष आकर्षण ।
कोलकाता । श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोमल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाँसतल्ला का महाराजा बड़ाबाजार में आकर्षण का केन्द्र है । पार्षद संतोष पाठक, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद विजय ओझा, समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, झबरू दुजारी, दीपक बंका, श्रीबल्लभ दुजारी, दीपू विद्यासरिया, रामकुमार मूंधड़ा, ऋषभ मूंधड़ा, उत्तम सोनकर, संजय हरलालका, सुनीता, अनीता दुजारी, श्वेता विद्यासरिया, नीतू राठी, कुणाल दुजारी, वैभव, विक्की, राशि दुजारी सहित हजारों भक्तों ने भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर भक्ति भाव से पूजा – अर्चना की । श्रीबल्लभ दुजारी ने बताया साक्षरता, शिक्षा की थीम पर मनमोहक, आकर्षक पंडाल की सजावट की सभी ने सराहना की । झबरू दुजारी एवम् नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा गणेश चतुर्थी सनातन हिंदू धर्म का त्योहार है । सनातन हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान शिव – शंकर एवम् देवी पार्वती के पुत्र हैं सिद्धिविनायक श्रीगणेश । भगवान शिव ने श्रीगणेश को आशीर्वाद दिया कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले उनकी पूजा की जायेगी, इस परम्परा में प्रत्येक वर्ष भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है ।