आसनसोल। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व बर्दवान जिला दौरे के क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री बर्दवान म्युनिसिपल बॉयज हाई स्कूल मैदान सभा मंच से पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिले के लिए कई नई घोषणाएं की। उन्होंने कहा
नवनिर्मित जिलाशासक और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नए भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिले के लिए और भी कई सौगात की घोषणा की ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गापुर में कमर्शियल टैक्स भवन की मरम्मत की गई है. रानीगंज आसनसोल में नगर पालिका प्रशासनिक भवन का निर्माण किया गया है.वही रास्ता के निर्माण को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गापुर कांकसा, फरीदपुर सालानपुर ब्लॉक में रास्ता निर्माण हेतु नौ करोड़ मुहैया कराया गया है
जामुड़िया,रानीगंज, अंडाल दुर्गापुर फरीदपुर बाराबनी तथा पांडवेश्वर में 9 नए सु स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं. वही बाराबनी अंडाल दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक में तीन नए ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किए जाने के बाद नए कार्यालय में उपस्थित मंत्री मलय घटक पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, जिला शासक एस पोन्नाबलम, जिला परिषद के मेंटर वी शिवदासन दासू एडीडीए की सीईओ अदिति चौधरी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के अलावा प्रशासन से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे.