अंडाल। हाल ही में अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा मोड़ इलाके में दो मोबाइल दुकानों में चोरी की घटना हुई थी.चोरो ने दुकान से कई मोबाइल लेकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने काजोड़ा मोड़ से सटे सरिशडांगा इलाके के जगन्नाथ रुईदास और भुइयां पाड़ा निवासी राजा भुइयां को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और चोरी के 8 मोबाइल फोन बरामद किए। दूसरी ओर, एक अन्य बाइक चोरी की घटना में, अंडाल थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में पड़ोसी राज्य झारखंड पहुँच गई। वहाँ के सरोवन थाना क्षेत्र से बिजय दास और मनोज कुमार मंडल नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 4 चोरी की बाइकें बरामद की गईं। गिरफ्तार बदमाशों को मंगलवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाकी चोरी का सामान बरामद करने के लिए गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लेने के लिए कोर्ट से आवेदन किया जाएगा।