जामुड़िया। बंगाल में उत्सव का माहौल है, दुर्गोत्सव बस कुछ ही दिन दूर है।इसी उत्सवी माहौल में, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को बर्दवान म्युनिसिपल हाई स्कूल के मैदान में एक बैठक की।बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दोनों जिलों के जिलाधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।इस बैठक से, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत चिचुड़िया ग्राम पंचायत के चिचुड़िया सुकांत पल्ली में 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुकांत पल्ली स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया।वर्चुअल उद्घाटन के बाद, चिचुड़िया पंचायत प्रधान सोनाली धीबर,उपप्रधान सोमनाथ चक्रवर्ती,आत्मा समिति के अध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती और स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर फीता काटकर और नारियल फोड़कर स्वास्थ्य केंद्र का द्वार खोला।इसके तुरंत बाद उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक विभाग का दौरा किया।सुकांतपल्ली स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ स्वप्ना मंडल और चिचुड़िया उप-स्वास्थ्य केंद्र की सीएचए मीता चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की पहल पर चिचुड़िया पंचायत के सुकांतपल्ली में नए स्वास्थ्य केंद्र का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल उद्घाटन किया।उन्होंने यह भी कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से लगभग चार गाँवों के चार से साढ़े चार हज़ार लोगों को सेवाएँ मिलेंगी।इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के बाद, खासकर बच्चों और महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए दूर-दराज नहीं भागना पड़ेगा, यही स्वास्थ्यकर्मियों की उम्मीद है।इसके अलावा सुकांतपल्ली स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को इस स्वास्थ्य केंद्र से लगभग बारह प्रकार की सेवाएँ मिलेंगी।स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में उपस्थित आत्मा समिति के अध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती ने कहा बहुत भाग्य की बात हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुकांतपल्ली में एक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से डहुका, हंसडीहा,आरएन कॉलोनी और सुकांता पल्ली के लोगों को सेवाएं मिलेंगी और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अब दूर-दराज नहीं भटकना पड़ेगा।