जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चिचुड़िया पंचायत अंतर्गत बगडीहा स्थित शमशान घाट में इलाके विधायक हरेराम सिंह ने अपने विधायक निधि के साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से लगे हाई मास्क लाइट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक हरेराम सिंह ने कहां कि यहां पर लाइट के लग जाने से इलाके लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी.अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में आने वाले लोगों को सुविधा होगी. हरेराम सिंह ने कहा कि जामुड़िया के लोगों के आशीर्वाद से वह विधायक बने है.इसलिए यहां पर विकास कार्यों को करना उनकी जिम्मेदारी बनती है वे हरसंभव जनता की समस्याओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.वह चाहते हैं कि हमेशा इस क्षेत्र का विकास हो. लोगों के सुबिधाओं को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में यहां श्मशान पर हाई मास्क लाइट लगाया गया है.आज इस लाइट के लग जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. वह कोशिश कर रहे हैं कि यहां पर एक साढ़ेशेड का भी निर्माण कराया जा सके.उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी है तो सब कुछ संभव है.मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकाश के निरंतर कार्य कर रही है. वही तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लॉक दो उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती ने कहा कि इस लाइट के लग जाने से यहां के लोगों को सुविधा होगी.इसके साथ इस दिन विधायक हरे राम सिंह ने क्षेत्र के चिचुड़िया पंचायत अंतर्गत चकतुलसी भद्दा गाँव के फुटबॉल मैदान में विधायक निधि से लगे हाई मास्क लाइट का भी उद्घाटन किया।