पांडवेश्वर। ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र का दौरा किया, सोनपुर बाजारी पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन और उपस्थित मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, ईसीएल सीएमडी ने अपने दौरा के क्रम में हसडिहा । व्यू प्वाइंट, ड्रैगलाइन ऑपरेशन्स, डिपार्टमेंटल पैच और महालक्ष्मी पैच सहित महत्वपूर्ण परिचालन स्थलों का निरीक्षण किया, उन्होंने चल रही खनन गतिविधियों की समीक्षा की और उत्पादन बढ़ाने, पंपिंग संचालन को बेहतर करने, डीवॉटरिंग सिस्टम को मजबूत करने तथा ड्रैगलाइन के समय पर रखरखाव पर जोर दिया ताकि कार्य बाधित ना हो सके सीएमडी, ईसीएल ने नवनिर्मित भटमूड़ा सब-स्टेशन का उद्घाटन फीता काटकर किया,इस अवसर पर सीएमडी ने कहा की यह सब स्टेशन विद्युत आपूर्त सुधार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और परिचालन विश्वसनीयता को मजबूत करेगा और ईसीएल को खनन के लिए जमीन देने वालो को निर्बाध विद्युत मिलती रहेगी, सीएमडी ने नियंत्रण प्रणालियों एवं विद्युत लेआउट की समीक्षा भी किया और तकनीकी टीमों से दक्षता व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संवाद किया, उन्होंने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त की और कल्याणकारी उपायों पर बल दिया, जेसीसी सदस्यों, कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत करते हुए सीएमडी सतीश झा ने टीमवर्क, योजनाबद्ध क्रियान्वयन और समर्पण की
आवश्यकता पर जोर दिया ताकि वार्षिक
उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जा सके, सीएमडी ने सोनपुर बाजारी की टीम से अपेक्षा कीया कि वे अभूतपूर्व वर्षा से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष में चौदह मिलियन टन महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज संकल्प ले ताकि ईसीएल अपनी उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सके,