जामुड़िया। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में सभाएं व विरोध रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई.इसका मकसद भाजपा शासित प्रदेशो मे बांग्ला बोलने पर बांग्ला भाषी लोगों पर हमले किये जाने का विरोध करना है।आपको बता दे कि राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता में 21 जुलाई को टीएमसी के ‘शहीद दिवस’ की रैली के दौरान भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी व बंगाल मूल के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार भाषा के आधार पर इस भेदभाव के खिलाफ 27 जुलाई ‘नानूर दिवस’से राज्यभर में ‘भाषा आंदोलन’ शुरू किये जाने का ऐलान किया था.इसी के तहत जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तपसी इलाके मे तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाषा आंदोलन कार्यक्रम के तहत एक विरोध रैली निकाली गई.रैली मे बड़ी संख्या मे तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.इसके उपरांत एक पथ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहां कि भाजपा शासित राज्यों की ‘डबल इंजन सरकारें आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज दिखाने के बावजूद बंगाली भाषी प्रवासियों को जानबूझकर परेशान कर रही हैं मजदूरों को शिविरों में ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई और उन पर बांग्लादेशी नागरिक होने का दबाव डाला गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से इसके मे विरोध मे रैली निकाली गई। जिसके जरिए भाजपा प्रदेशों में बांग्ला भाषा के अपमान और बंगालियों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल की धरती महापुरुषों की धरती रही है जहां कई महापुरुष जन्मे हैं उन्होंने हमेशा धार्मिक और भाषाई सद्भाव की बात की है.इसलिए आज जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी धर्म भाषा जाति के नाम पर देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही है उसके खिलाफ ममता बनर्जी संघर्ष कर रही हैं क्योंकि ममता बनर्जी एक ऐसे नेत्री हैं जो सभी की नेत्री हैं और यही वजह है कि आज बंगाल में भाजपा अपने धार्मिक उन्माद को फैलाने के मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रही है। इस मौके पर जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती, उदीप सिंह, जगन्नाथ सेठ, बिणापानी बाउरी, लतिफा काजी,लालट्टू काजी, ईद मोहम्मद, मनोज मण्डल, परवेज खान, खालिद अंसारी समेत इलाके तमाम स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.