रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 91 अंतर्गत गिरजापड़ा स्थित सूरीपाड़ा में सफाई व्यवस्था सुधारने और ड्रेन निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इलाके में नाली नहीं होने से बरसात के समय घरों में पानी घुस जाता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई वर्षों से इस समस्या का समाधान नहीं होने पर आज मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर सड़क पर उतरने का निर्णय लिया।
सूचना पाकर स्थानीय वार्ड पार्षद राजू सिंह, रानीगंज थाना पुलिस और ट्रैफिक प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटाया। इस दौरान राजू सिंह ने बताया कि ड्रेन निर्माण का टेंडर पास हो चुका है और दुर्गा पूजा के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।