आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आसनसोल दक्षिण पुलिस थाना को एक बड़ी सफलता हासिल हुई.आसनसोल दक्षिण थाना के अथक प्रयासों से लगभग 60 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उसके असली मालिकों को लौटाये गए। सोमवार को बर्दवान भवन में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की फिरे पावा’ योजना के तहत इन सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटा गया।वही अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी।इस कार्यक्रम मे एसीपी (सेंट्रल) विश्वजीत नस्कर, आसनसोल दक्षिण पुलिस थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ पुलिस फाड़ी प्रभारी अमर नाथ दास सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ये सभी मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस पहल से पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है। इस दौरान अपना मोबाइल फोन मिलने पर
एक मोबाइल मालिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल वापस मिलेगा। पुलिस के इस काम के लिए बहुत आभारी हूं। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल) विश्वजीत नस्कर ने कहा कि नागरिकों की खोई हुई संपत्ति वापस दिलाने के लिए इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी। यह सफलता पुलिस की ज़िम्मेदारी और कार्यकुशलता दर्शाती है।