आसनसोल : राज्य के स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की तत्परता से गुरुवार को आसनसोल के जुबली मोड़ स्थित एसबीएसटीसी बस डिपो से नकली नोट की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालदा से एसबीएसटीसी की एक बस गुरुवार सुबह जुबली मोड़ स्थित एसबीएसटीसी बस स्टैंड पहुंची। बस में आम की एक पेटी में छुपा कर तकरीबन दो लाख रुपए के नकली नोटों की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम पहले से ही बस में मौजूद थी जैसे ही उस व्यक्ति ने आम की पेटी को उठाया। एसटीएफ की टीम के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार नकली नोट मालदा जिले के कालियाचक से लाए जा रहे थे। राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स को पहले ही इस बात की भनक लग गई थी और उनके अधिकारी यात्री बनकर मालदा से इस बस में सवार होकर आसनसोल आए और सुबह जब बस मालदा से आसनसोल पहुंची। तब एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया। एसटीएफ के अधिकारियों ने जब आम की पेटी की तलाशी ली तो उसमें से 2 लाख रुपया के नकली नोट बरामद हुए जिसमें से ज्यादातर 500 के नोट थे। आरोपी व्यक्ति को आसनसोल उत्तर थाना के हवाले कर दिया गया। समझा जा रहा है कि यह नकली नोट बांग्लादेश की सीमा से मालदा के रास्ते देश के विभिन्न इलाकों में भेजने की मंशा थी। अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इस गोरख धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।