चित्तरंजन,31.07.2025 :चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेल नगरी स्थित चिरेका खेल कूद संगठन द्वारा पुनर्निर्मित गोल्फ कोर्स, करनाल सिंह भवन विश्राम गृह के पास पुनर्निर्मित बैडमिंटन कोर्ट तथा इनडोर स्टेडियम में बिलियर्ड्स रूम और मल्टी जिम रूम का औपचारिक रूप से उद्घाटन कल दिनांक 30.07.2025 को किया गया।
मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार,महाप्रबंधक सह संरक्षक/ चिरेका खेल कूद संगठन एवं सम्मानीय अतिथि श्रीमती किरण बधान ,अध्यक्ष चिरेका महिला कल्याण संगठन के कर कमलों द्वारा इन खेल सुविधाओं को उद्घाटन किया गया।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान विभागों के प्रधान अध्यक्ष, चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्याएं सहित चिरेका खेलकूद संगठन के पदाधिकारिओं भी मौजूद थे।
आशा है की इन खेल सुविधाओं से खिलाडियों को अपने खेल अभ्यास में और बेहतर लाभ मिलेगा।