रानीगंज ब्लॉक के तिराट इलाके में बुधवार की शाम तिराट गांव के लोगों ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा। ग्रामीणों ने जब पूछा कि बालू कहां से आ रहा है क्योंकि अभी जिला प्रशासन द्वारा नदी से बालू निकालने पर रोक है तब तीनों ट्रैक्टर के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। तीनों वाहन में कोई भी चालान नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि चेलोद इलाके के दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू लाकर तिराट इलाके में ट्रकों में लोड कर अवैध रूप से बालू बाहर भेजा जा रहा है। इलाके में जमकर आलू की तस्करी हो रही है जबकि जिला प्रशासन द्वारा नदी से बालू निकालने की रोक है। रात के अंधेरे में यहां बालू निकाला जा रहा है।
घटना की खबर पाकर रानीगंज थाना की निमचा फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच बालू तस्करों ने कहीं से अवैध रूप चालान से बनाकर लाया गया।जिसमें दिखाया गया है कि तिराट के चेलोद से मलय पांजा द्वारा चालान दिया गया है एवं परचेज़र का नाम पुरुलिया जिले का एसके नाम है ग्रामीणों ने वाहन को 6:00 बजे पकड़ा है जबकि चालान 6:30 बजे इशू किया गया है। रानीगंज बीएंडएलआर अधिकारी मौके पर पहुंचकर वाहनों की जांच कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस तीनों वाहनों को जब्त कर निमचा फांड़ी ले गई। अवैध रूप से इलाके में बालू तस्करी को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित थे।