रानीगंज के रानीसायर इलाके मे जर्ज़र सड़क ने निगली एक व्यक्ति की जान, आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

रानीगंज। शासन स्तर से भले ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कवायद चल रही हो लेकिन दशा सुधर मे कोई खास परिवर्तन नहीं देखी जा रही है। बदहाल सड़कें लोगों की जिंदगीया निगल रही है,आखिर इसकी जिमेवारी किसकी है, भारी वाहनों के कारण सड़को की दशा बद से बदतर हो जाती है,जिस वजह से अक्सर दुर्घटना होती रहती है और इसका खामियाजा लोगो को अपनी जान देककर चुकानी पड़ती है. इसी का नतीजा गुरुवार की दोपहर रानीगंज थाना क्षेत्र के तहत पंजाबी मोड़ पुलिस मोड़ अंतर्गत रानीसायर बाईपास रोड के नीमचा कदमडांगा के पास देकने को मिला,सड़क पार करते समय एक भारी वाहन के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान स्थानीय कदमडांगा के निवासी शोष्टि बाउरी (45) के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि शोष्टि बाउरी दोपहर करीब 1बजे सड़क पार कर रहा था तभी 18 चक्का एक ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके उत्तेजना फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने सड़क को जाम कर उचित मुआवजे और सड़क मरमती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.लोग आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए जिस माहौल तनाव पूर्ण हो गया। घटना की खबर पाकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रानीगंज थाने के निमचा फाड़ी,पंजाबी मोड़ फाड़ी, बल्लवपुर फाड़ी पुलिस के अलावा जामुड़िया थाने के श्रीपुर फाड़ी की भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को घटनास्थल से उठाने की कोशिश की परंतु आक्रोशित लोगों के विरोध के बाद पीछे हट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से लगातार बड़े वाहन तेज गति से यातायात करते हैं इसके अलावे इस सड़क से होकर भारी संख्या में वैध एवं अवैध बालू के गाड़ी भी गुजरते हैं। जिससे सड़क की हालत अत्यंत थी जर्जर हो गई है। जिसकी वजह से आए दिन यहां दुर्घटना होते रहती है। कई बार यहां सड़क दुर्घटना में लोग घायल हुए हैं एवं यहां से कुछ दूरी पर दुर्घटना में लोगों की मौत भी हुई है। लगभग 6 महीना पहले घटनास्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर अवैध बालू लदे गाड़ी से एक ईसीएल कर्मी की मौत हो गई थी। जर्जर सड़क की वजह से आज यहां शोष्टि बाउरी हम लोगों को छोड़कर चला गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो-तीन महीने पहले इस सड़क की मरम्मत हुई थी परंतु इतनी भारी संख्या में भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं जिससे फिर से सड़क जर्जर हो गई।शोष्टि यहां अकेला रहता था पहले यह पंजाबी मोड़ के चुना फैक्ट्री में काम करता था। अभी कुछ दिनों से वह बैठा हुआ था। उसकी शादी हुई थी परंतु किसी कारणवश पत्नी छोड़कर चली गई। हम लोगों की मांग है कि इस सड़क की अविलंब मरम्मत की जाए एवं मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिया. वही आखिरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की राजी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?