आसनसोल। आसनसोल के बर्नपुर इलाके के कालाझरिया मे स्थित दामोदर नदी पर बने पीएचई पाइपलाइन के बीते दिनों टूटकर गिर जाने की वजह से एक तरफ जहां इस क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में खलल पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र में ब्रिज के रखरखाव की बात भी सवालों के घेरे में आ गई है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार यह आरोप लगाया जाता रहा है की दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू निकाले जाने की वजह से पीएचई पाइपलाइन टूट गई और अब दामोदर नदी पर बना रेलवे ब्रिज पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस बारे में आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि जिस दिन पाइपलाइन टूटकर गिरी थी। उसी दिन भाजपा द्वारा यह कहा गया था कि बालू चोरी की वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने तब भी रेलवे मंत्री को पत्र लिखा था और विधायक ने कहा कि फिर से वह रेलवे ब्रिज को लेकर भी पत्र लिखेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बालू को निकाला जा रहा है। इस अवैध उत्खनन की वजह से रेलवे ब्रिज के पिलर संकट में है और वह कमजोर होते जा रहे हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके लिए बालू का अवैध कारोबार जिम्मेदार है। वही इस बारे में जब हमने एक स्थानीय व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि पाइपलाइन क्यों टूट कर गिरी। वह यह तो नहीं बता सकते, लेकिन वह चाहते हैं कि अगर कहीं पर कोई समस्या है तो प्रशासन और संबंधित विभाग कार्यवाई करे। क्योंकि यह लोगों की जिंदगी का सवाल है।