आसनसोल। आसनसोल नगर निगम की नवनियुक्त आयुक्त रूप मे आईएएस अधिकारी अदिति चौधरी ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. आसनसोल नगरनिगम के निवर्तमान आयुक्त राजू मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के नये आयुक्त का पदभार ग्रहण करने पर निगम कार्यालय में आईएएस अदिति चौधरी को मेयर बिधान उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि आसनसोल नगर निगम के आयुक्त और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के सीईओ राजू मिश्रा का तबादला राज्य के उद्योग, वाणिज्य और उद्यम विभाग के सचिव के पद पर किया गया.वहीं उनकी जगह आईएएस अदिति चौधरी को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि अदिति चौधरी राज्य महिला एवं बाल कल्याण और समाज कल्याण विभाग की सचिव के पद पर थीं। वहीं उन्हें आसनसोल नगर निगम का कमिश्नर तथा आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार पर नियुक्त किया गया है।