आसनसोल। आसनसोल के बर्नपुर रहमतनगर नया बस्ती स्थित टीपू सुल्तान मोड़ मैदान में दो दिवसीय जमाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत बुधवार की रात हुई। इस उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि रूप मे जापान में वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले और सेल आईएसपी के एजीएम कुंतल दास उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को सैयद इकबाल और एनबीसीसी क्लब की ओर से आयोजित किया गया । संस्था की ओर से कुंतल दास को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। जबकि पहुंचे अन्य अतिथि में वार्ड 77 के पार्षद गुरमीत सिंह, वार्ड 80 के पार्षद राकेश शर्मा, वार्ड 81 के पार्षद सोना गुप्ता, मो. खालिद, सैकत दे सहित अन्य को आयोजक सैयद इकबाल, सैयद नेहाल आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। इसके उपरांत 5 ए साइट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर तथा फ़ुटबॉल में किक मारकर किया। कुल 16 टीम है। प्रत्यके खेल 15-15 मिनट का रखा गया है। वही जितने वाले टीम को 15 हजार रुपये और शील्ड, तथा उपविजेता टीम को 12 हजार रुपये और शील्ड दिया जाएगा।