पांडवेश्वर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से आम लोगों की सुविधा के लिए सुफल बांग्ला” परियोजना के तहत पांडवेश्वर ब्लॉक में ‘सुफल बांग्ला मोबाइल स्टॉल’ का उद्घाटन किया गया। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने इलाके के आम लोगों की सुबिधाओं को देखते हुए गुरुवार को मोबाइल स्टॉल’ का उद्घाटन किया.इस मोबाइल स्टॉल’ के माध्यम से उचित मूल्य पर ताजी हरी सब्जियां हर घर तक पहुंचेंगी। इस वाहन का संचालन पांडवेश्वर विधानसभा की कृषि सहकारी समिति द्वारा किया जाएगा।रोज़मर्रा की ज़रूरी सब्ज़ियाँ अब विभिन्न स्कूलों और आम लोगों के घरों तक सरकारी दामों पर पहुँचेंगी। उद्घाटन के संबंध में नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती कहा,कि”माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ठंडे कमरे में बैठकर बातें नहीं करती है वह आम लोगों के बारे में सोचती हैं। इसलिए इस बार पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पांडवेश्वर ब्लॉक में बंगाल सरकार के सुफल बांग्ला स्टॉल के माध्यम हर घर तक आम लोगों को सही दाम पर ताज़ी सब्ज़ियाँ उपलब्ध होगी.आगे उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य के सभी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाना है.कृषि विभाग उनमें से एक है ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। साथ ही आम लोग भी उचित दाम पर सामान खरीद सकते हैं और साथ ही इससे रोजगार भी पैदा होगा।