जमुना मंडल का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया डॉक्टर सरवानी ने, मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को ईश्वर का रूप बतलाया

रानीगंज/ पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नवद्वीप की निवासी महिला जमुना मंडल का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके उसे नया जीवन डॉक्टर सर्वानी ने दिया है। गायनोकोलॉजिस्ट, एसएमएच, डॉ सर्वानी ने बतलाया कि ज़िफॉइड प्रक्रिया से सिम्फिसिस प्यूबिस तक फैले एक विशाल अंडाशयी गांठ के इलाज के मरीज को सुभदरशनी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मैं ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया । मरीज का पहले भी लैपरोटॉमी ऑपरेशन हो चुका था, लेकिन संभवतः उस समय पूरा ट्यूमर पूरी तरह से नहीं हटाया गया था। इसलिए यह अंडाशयी ट्यूमर का एक आवर्ती मामला था। उनका हीनोग्लोबिन भी कम था, जिसके लिए उन्हें कुल 5 यूनिट रक्त दिया गया।

ट्यूमर का आकार दो फुटबॉल के बराबर था और इसका वज़न लगभग 10 किलो (कुल मिलाकर) था। प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सैकत बायन की मदद से इसे पूरी तरह और सफलतापूर्वक हटा दिया गया, क्योंकि बड़ी आंत ट्यूमर के मर्स से मजबूती से चिपकी हुई थी। अब मरीज़ पूरी तरह ठीक हो गया है। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर सरबानी मंडल को ईश्वर का रूप बतलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?