मैथन एलॉयज लिमिटेड स्पॉन्सर्ड बॉक्सर मीनाक्षी रजत पदक विजेता

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला की ख्याति में रौनकता आई जब कजाकिस्तान में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्डकप में मैथन एलॉयज द्वारा स्पॉन्सर्ड बॉक्सर मीनाक्षी हुडा ने सिल्वर मेडल जीता और हमारे देश भारत व मैथन एलॉयज का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनहरे अक्षरों में लिखा। मेडल जीतने के बाद सबसे पहले मीनाक्षी ने सुभाष अग्रवाला का धन्यवाद किया है उन्होंने बताया कि अगर सुभाष अग्रवाला मेरी मदद नहीं करते तो या संभव नहीं हो पाता उनके द्वारा मेरा डाइट, इकुमेंट्स, मेडिकल व पॉकेट मनी , सप्लीमेंट की व्यवस्था की जाती है । अग्रवाला मेरा लिए किसी भगवान् से कम नहीं है। मैं उनके अहसान भूल नहीं सकती। उन्होंने जो मेरे लिए किया शायद ही को किसी के लिया करता हो। ज्ञात हो कि बॉक्सर मीनाक्षी ने अपने सभी मुकाबले 5-0 से जीते हैं । उन्होंने तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, चीन , रूसिया की बॉक्सर को हराने का काम किया । फाइनल में उनका मुकाबला वहीं की होस्ट बॉक्सर कजाकिस्तान से था। इस मुकाबले में भी मीनाक्षी ने बहुत अच्छा खेल खेला लेकिन जज ने शायद निष्पक्ष फैसला नहीं दिया और मीनाक्षी को 1 पॉइंट से पराजित किया गया। बॉक्सिंग कोच विकट हुडा ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगली बार स्वर्ण पदक हमारा होगा । मीनाक्षी ने विदेश में जाकर हमारा नाम रोशन किया है, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। मैं सुभाष अग्रवाला का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ जो बच्चों की इतनी सहायता दे रहे हैं। इस सुखबर से सुभाष अग्रवाला ने वार्ता में कहा कि इन खिलाड़ियों के मेहनत और प्रतिभा को हमेशा पहचान मिलनी चाहिए और इन्हें बराबर सहयोग मिलते रहने से हमारे देश का नाम भी उज्ज्वल होता है साथ ही साथ इन खिलाड़ियों और इनके परिवार में सक्रियता और अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?